
ग्राम पंचायत सिरपुर सरपंच और खेरखेड़ा उपसरपंच मॉल ज प खकनार ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ग्राम पंचायत सिरपुर सरपंच और खेरखेड़ा उप सरपंच मॉल ज.पं. खकनार ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
नेपानगर विधायक मंजूश्री दादू के खिलाफ सिरपुर सरपंच खेरखेड़ा उपसरपंच द्वारा पंचायत में बाधा डालने का लगाया आरोप
आंगनवाड़ी भवन, सभा मंडप एव मंगल भवन लेआउट डालने के संबंध में
रिपोर्टर - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर /दिनांक .25/11/2025 ग्राम पंचायत सिरपुर सरपंच करण मोर और ग्राम पंचायत खेर खेड़ा उपसरपंच संजय जाधव द्वारा आज कलेक्टर को दिया ज्ञापन जिसमें विधायक मंजूश्री दादू द्वारा पंचायत के कामों में बाधा डालने का लगाया आरोप उपरोक्त विषयानुसार निवेदन है कि ग्राम पंचायत सिरपुर मॉल में आंगनवाड़ी भवन, सभा मंडप एव मंगल भवन की स्वीकृत की राशि ग्राम पंचायत सिरपुर माल को एक वर्ष पूर्व प्राप्त हो चुकी है इन भवनो संबंधित सब इंजीनियर कैलाश बघेल एवं एस डी ओ मैडम को कई बार सूचित करने के बाद भी आज दिनांक 25/11/2025 तक लेआउट नहीं डाला गया संबंधित इंजीनियर कैलाश बघेल द्वारा बताया गया कि ऊपर से दबाव और टाल मटोल किया जा रहा है जिसकी वजह से ग्राम पंचायत सिरपुर मॉल में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे है एव आंगनवाड़ी न होने के कारन बच्चो को भी बहुत परेशानी हो रही है।
*ग्राम पंचायत खेरखेड़ा के उपसरपंच संजय जाधव द्वारा आज दिनांक 25.11.2025 को जनसुनवाई में विज्ञापन दिया गया जो की सीसी रोड के संबंध में है क्योंकि ग्राम निंबापुर में निंबा पर में ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा निर्माण किया जा रहा है जिसका निरीक्षण इंजीनियर द्वारा बार-बार किया गया परंतु अभी इंजीनियर द्वारा उसका मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है जिसका कारण इंजीनियर से पूछने पर बताया जा रहा है कि मुझे प्रेशर किया जा रहा है कि मैं रोड का मूल्यांकन ना करूं जबकि इंजीनियर सर सीसी रोड का मूल्यांकन बी पर किया जा चुका था परंतु अवसर उसे मूल्यांकन पर साइन करने तथा मूल्यांकन न करने से मना कर रहे हैं।*