logo

कला जत्था की प्रस्तुति से दर्शकों ने उठाया लुफ्त

आम्रपाली कला जत्था हाजीपुर वैशाली और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर सांध्य कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को झुमने पर विवश कर दिया। डा0 मधुलिका कुमारी ने अबकी में झुलनी गढ़ा द पिया की तान छेड़ी तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। साथ ही महिलाओं के होठों पर मुस्कान तेरे गयी। डॉ मधुलिका ने अपनी दूसरे गीत बंद बौछरिया में है, अचरिया में की प्रस्तुति दी। इसके बाद छोटी बच्ची वैष्णवी ने चली न घुमा दी सोनपुर मेला ए राजा को प्रस्तुत किया। श्रोताओं ने जमकर ताली बजा कर उसे बधाई दी। अनिल दिवाना के निर्गुण गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तो वही लोक गायक नवल किशोर सिंह सुमन ने सासु मोर मारे रामा बांस के छोकिया से गाकर श्रोताओं को अहलादीत किया । अभय सिंह दादा की कुसुम रंग सरिया, शिखा मिश्रा की पटना से वैद्य बुलाई द, एस के झा ने खुशियां यहां पे अपर बा इहे बिहार बा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान श्रोता और दर्शक संगीत के समंदर में डूबते - उतराते रहे। इन कलाकारों के साथ नाल पर जय प्रकाश सिंह, पैड पर ओम तिवारी, हारमोनियम पर अनिल दिवाना, इफेक्ट पर रवि शंकर पासवान और आर्गन पर शंकर कुमार तथा अभय दादा ने संगत किया |उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मंटू बाबू, सावित्री कुमारी, सुनील कुमार, मिंटू बाबा आदि कलाकारों का सराहनीय योगदान रहा, तो आम्रपाली कला जत्था के सचिव बिट्ठल नाथ सूर्य उद्घोषक रंगकर्मी को राहुल कुमार 9 बटालियन एनडीआरफ पदाधिकारी ने संस्था के कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में अन्य कलाकार अमरजीत प्रकाश शर्मा लोक गायक पुनपुन पटना, धीरज राम सारण,पंकज कुमार गीत गजल पटना उपस्थित थे

64
1379 views