logo

समाजिक संस्था बेटर सोसायटी द्वारा लगातार कमजोर वर्गों बच्चे के लिए कापी कलम दें रहे हैं।

बेटर सोसाइटी समाजिक संस्था द्वारा 27/11/25 को सकरबासा पंचायत के वार्ड 01 स्थित सामुदायिक भवन पर महादलित समुदाय 50+ छात्र/छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।बेटर सोसाइटी संस्था वर्ष 2018 से ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं के बीच एक निश्चित समयांतराल पर प्रोत्साहन के लिये शिक्षण सामग्री करती है,शिक्षण सामग्री वितरण के उपरांत संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने छात्र/छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।सदस्य मिथलेश कुमार एवं हरेकृष्ण मांझी ने संयुक्त रूप से शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व किये एवं संस्था के सचिव चंदन कुमार पासवान,सदस्य मो.वारिस,जियाउल एवं मो.अरबाज शिक्षण वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

1
46 views