logo

धर्मेद्र अग्निहोत्री प्रबंधक संपादक नियुक्त

बदनावर - धार : ( मीडिया एक्टीवीस्ट )
वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ठ सराहनीय कार्य में निंरतरता से आवाज देने वाले धर्मेद्र अग्निहोत्री दैनिक देश दुनिया की हरखबर आजतक न्यूज समाचार पत्र में अवैतनिक प्रबंध संपादक के रूप में नियुक्तकिया गया है. अख़बार प्रबंधन ने बताया कि धर्मेद्र अग्निहोत्री का पत्रकारिता क्षेत्र में लम्बा अनुभव रहा है . वे सामाजिक सरोकार से जुड़ी निष्पक्ष और जिम्मेदारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते है . उनकी नियुक्ति से संस्थान को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है . इस अवसर पर अखबार के सम्पादकीय सदस्यों एव सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी और उनके मार्गदर्शन में अख़बार की गुणवत्ता और प्रभाव को और अधिक सशक्त बनाने कासंकल्प व्यक्त किया .

3
88 views