logo

जिलाधिकारी के निर्देश पर चालकों व परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण


औराई (भदोही): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार, 26 नवंबर 2025 को औराई बस स्टैंड परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश पर आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य परिवहन विभाग से जुड़े चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच करना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था।
शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण चंद्र दूबे की देखरेख में स्वास्थ्य टीम ने रक्तचाप, शुगर, दृष्टि व सामान्य स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) श्री राम सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया और चालकों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए निर्देश दिए हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागों के कर्मचारियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किए जाएं, ताकि समय पर रोगों की रोकथाम हो सके।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ. कृष्ण चंद्र दूबे ने बढ़ते रक्तचाप एवं मधुमेह जैसी बीमारियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा भी इन रोगों से बचाव हेतु जागरूकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। यह शिविर उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
शिविर में कुल 58 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 38 चालक/परिचालक तथा 20 पुलिस एवं अन्य व्यक्तियों की जांच शामिल रही।
साभार

2
36 views