logo

अतिक्रमण का अंतिम फैसला: 48 घंटे में कब्जा छोड़ो वरना नौकरी-वेतन-जेल सब जाएगा! डीएम सविन बंसल ने दी खुली चेतावनी – अब चिट्ठी नहीं सिर्फ बुलडोजर चलेगा

देहरादून, 26 नवंबर 2025। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की पांचवीं अंतरविभागीय समीक्षा बैठक में साफ कह दिया कि अब एक इंच भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा।

बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को कड़े लहजे में चेतावनी दी गई कि तय समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया तो वेतन रोका जाएगा, निलंबन होगा और सेवा बाधित कर दी जाएगी।

हरबर्टपुर के अधिशासी अधिकारी को सीधे 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। 3 पुराने जिद्दी कब्जे 2 दिन में नहीं हटे तो निलंबन पक्का। डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा, “चिट्ठीबाजी बंद करो, अब सिर्फ एक्शन दिखेगा।”

बैठक में सामने आए ताजा आंकड़े: नगर निगम देहरादून में 203 में से 194 हटे बचे 9, सिंचाई विभाग में 315 में से 221 हटे बचे 94, लोनिवि ऋषिकेश में 274 में से 79 हटे बचे 195, लोनिवि प्रांतीय खंड में 125 में से 87 हटे बचे 38, मसूरी पालिका में 99 में से सिर्फ 9 हटे बचे 90, हरबर्टपुर में 3, विकासनगर पालिका में 2, डोईवाला पालिका में 2, तहसील सदर में बचे 5, विकासनगर में बचे 14, डोईवाला में बचे 7, ऋषिकेश में बचे 16, चकराता-कालसी-त्यूनी में 15 चिन्हित।

डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि आज शाम तक अतिक्रमण-शून्य विभाग शपथ-पत्र दें, हर कार्रवाई की वीडियोग्राफी होगी और सारा डाटा गूगल शीट पर लाइव अपडेट होगा।

मुख्यमंत्री व शासन स्तर पर रोज समीक्षा हो रही है, इसलिए कोई ढिलाई नहीं चलेगी।

देहरादून की सरकारी जमीन पर अब संदेश एकदम साफ है: 48 घंटे में कब्जा खुद हटाओ नहीं तो बुलडोजर के साथ नौकरी भी उजड़ जाएगी!

0
88 views