logo

संचालित इंस्टीट्यूट, कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थानों की जांच हेतु दल गठित

संचालित इंस्टीटयूट, कोचिंग संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों की जांच हेतु दल गठित

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने पुलिस अधीक्षक के पत्र के आधार पर नगर के अंतर्गत संचालित इंस्टीटयूट, कोचिंग संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों की जांच हेतु अधिकारियों का दल गठित किया है जिसमें जीवाजी गंज, मिल एरिया रोड, स्टेशन रोड, महाराज पुर रोड, नैनागढ़ रोड, वनखंडी रोड पर संचालित इंस्टीटयूट का निरीक्षण हेतु दल इस प्रकार बनाये गये हैं।
दल में अनुभागीय अधिकारी मुरैना, अनुभागीय अधिकारी पुलिस मुरैना, आयुक्त नगर पालिक निगम मुरैना, जिला शिक्षाधिकारी मुरैना, जिला परियोजना समन्वयक और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली और स्टेशन रोड मुरैना के नाम शामिल हैं।
टीम निम्न बिुंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी
शैक्षणिक संस्थानों को संचालित करने हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं अथवा नहीं, शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं के पास संस्थान के परिचय पत्र (आई.डी.) उपलब्ध है अथवा नहीं, शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं के वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग स्थल है अथवा नहीं, शैक्षणिक संस्थान संचालित करने हेतु संबंधित विभाग की विभागीय अनुमति है अथवा नहीं, शैक्षणिक संस्थानों के संचालन करने हेतु प्राप्त आय-व्यय से संबंधित आई.टी.आर. जमा कर रहे हैं अथवा नहीं, शैक्षणिक संस्थानों को संचालित कर रहे भवन का प्रयोग व्यवसायिक रूप में किया जा रहा है नगरपालिक निगम में उसका टैक्स व्यवसायिक भरा जा रहा है या आवासीय उसकी जमा करने की रशीद है अथवा नहीं, उपरोक्त गठित टीम उपरोक्तानुसार बिन्दुओं पर संचालित कोचिंग-शैक्षणिक संस्थानों, इन्स्टीट्यूटों की जांच कर, संयुक्त जांच प्रतिवेदन अपने अभिमत सहित सात दिवस में इस कार्यालय को भेजेगी।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena

17
936 views