logo

राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने संतोष वर्मा द्वारा कथित अपमानजनक टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति:_ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा

रायपुर /छत्तीसगढ़/ 27.11.2025

राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा कथित रूप से ब्राह्मण समाज की महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा कि “किसी जिम्मेदार प्रशासनिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है। ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

मिश्रा ने कहा कि ऐसा व्यवहार सामाजिक सौहार्द के लिए घातक है।उन्होंने कहा ब्राह्मण के हाथ शास्त्र है दुसरे हाथ शस्त्र है,प्रलय और निर्माण गोद में पलते हैं कही नारीशक्ति श्री दुर्गा रणचंडी काली और वीरांगना लक्ष्मी बाई बनकर रणक्षेत्र में कूद पड़ी तो भूचाल आ जाएगा।आज भारत एक प्रजातांत्रिक देश है इसलिए सरकार को मामले का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “नारी शक्ति को अपमानित करने का प्रयास इतिहास में कभी सहन नहीं किया गया। समाज को उकसाने वाली भाषा से बचना चाहिए।”

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लेख मणि पांडे, राष्ट्रीय महामंत्री शशिकांत तिवारी, और प्रदेश प्रचार सचिव दीपक पांडे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि “संतोष वर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी न केवल महिलाओं का, बल्कि समाज की सांस्कृतिक मर्यादा का भी अपमान है। इस प्रकार का वक्तव्य एक संवैधानिक पद की मर्यादा से परे है और इसकी निष्पक्ष जाँच आवश्यक है।”

छत्तीसगढ़ इकाई तथा बेमेतरा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा राज्य शासन से आग्रह करते हुए कहा कि “यदि जांच में यह सिद्ध होता है कि संतोष वर्मा ने समाज विरोधी भाषा का प्रयोग किया है, तो उन्हें उनके पद से हटाकर उचित वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि भारतीय प्रशासनिक सेवा की गरिमा सर्वोपरि है।”

समाज ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसी टिप्पणी जो जनता में असहिष्णुता, तनाव या सांप्रदायिक विभाजन बढ़ाए, उसे सरकार गंभीरता से ले और कानून के तहत उचित कदम उठाए।

45
6944 views