logo

कलेक्टर ने शीतलहर से बचाव हेतु विभागों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

कलेक्टर ने शीतलहर से बचाव हेतु विभागों को कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

शीतकालीन मौसम को देखते हुए प्रदेश सहित मुरैना जिले में तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुमानों के आधार पर शीतलहर (शीतवात) की संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को शीतलहर से बचाव के लिए विभागवार कार्ययोजना तैयार कर जानकारी भोपाल प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने सभी विभागों एवं कार्यालयों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शीतलहर/शीतघात से होने वाली संभावित हानि की रोकथाम तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रत्येक विभाग अपनी विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे।साथ ही प्रत्येक विभाग/कार्यालय प्रमुख को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

संबंधित विभाग अपने नोडल अधिकारी का नाम, पदनाम तथा मोबाइल नंबर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भोपाल एवं जिला कार्यालय को तत्काल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि शीतलहर से बचाव तथा त्वरित कार्यवाही के लिए प्रभावी समन्वय स्थापित किया जा सके।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि शीतलहर की स्थिति में विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, पर्याप्त गर्म वस्त्र पहनें तथा ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएँ।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena

22
804 views