
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संभाला पदभार, 32,700 पदों
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संभाला पदभार, 32,700 पदों पर होगी भर्ती
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चौथी बार स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरना है। पांडेय ने बताया कि 26,000 से अधिक नियुक्तियों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और एनएचएम के तहत 6,700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी ।
भर्ती की जाने वाली पदों की जानकारी:
सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी: 663 पद
दंत चिकित्सा पदाधिकारी: 808 पद
एएनएम: 8,938 पद
स्टाफ नर्स (GNM): 11,389 पद
ट्यूटर (नर्सिंग): 498 पद
आयुष क्षेत्र में चिकित्सक-शिक्षक: 121 पद
सहायक प्राध्यापक: 1,711 पद
सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर: 1,047 पद
फार्मासिस्ट: 2,473 पद
परिधापक: 3,326 पद
लैब टेक्नीशियन: 2,969 पद
पांडेय ने कहा कि ये भर्तियां अगले 3-4 महीनों में पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि भोजपुर, वैशाली और सिवान में तीन नए मेडिकल कॉलेज जल्द ही तैयार हो जाएंगे और पटना में 400 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ऑर्थो हॉस्पिटल अगले तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।
#बिहार #Bihar #gaya #पटना #नियुक्ति #रोजगार ,विकास इंसाफ पार्टी VIP के अध्यक्ष ने इस काम के लिए मंगल पांडे जी को सराहना किया और धन्यवाद दिया संतोष कुमार सिंह, प्रदेश सचिव रविरंजन सिंह भुवन यादव पूर्व विधानसभा दरभंगा ग्रमीण रौशन झा जी ने मंगल पांडे जी को साधु बाद दिया