logo

मध्यप्रदेश पुलिस की गुमशुदा बालिकाओं की देशभर से त्वरित दस्तयाबी में बड़ी सफलताएं

मध्यप्रदेश पुलिस की गुमशुदा बालिकाओं की देशभर से त्वरित दस्तयाबी में बड़ी सफलताएँ
---
👉 महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान में उल्लेखनीय कार्रवाई
---

महिला और बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “विशेष मुस्कान अभियान” लगातार प्रभावी परिणाम दे रहा है। पिछले दो दिनों में प्रदेश की विभिन्न पुलिस टीमों ने महाराष्ट्र, हरियाणाऔरराजस्थान में पहुँचकर गुमशुदा व अपहृत बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब किया है। परिजनों से पुनर्मिलन के इन क्षणों ने परिवारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटाई है।

RM: shorturl.at/1vSG3

Dr Mohan Yadav
#JansamparkMP

32
1021 views