फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अम्बेडकर प्रतिमा का किया अनावरण
महराजगंज / फरेंदा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सिधवारी में भगवान बुद्ध और विश्व रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं का अनावरण समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - फरेन्दा के लोकप्रिय विधायक वीरेंद्र चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि - सिधवारी के प्रधान प्रतिनिधि गंगा राम यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि ये प्रतिमाएँ क्षेत्र के लोगों को समानता, ज्ञान और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देंगी। यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक समरसता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सपा नेता अमित चौबे सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे | संवादाता :- सेठ