logo

हजारीबाग के विवेकानंद सेंट्रल स्कूल में मना संविधान दिवस

26 नवंबर 2025 को झारखंड के हजारीबाग जिले स्थित विवेकानंद सेंट्रल स्कूल में संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नाटक (स्किट) प्रस्तुतिकरण, पोस्टर मेकिंग, तथा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन सामाजिक विज्ञान विभाग के शिक्षकों — अमित कुमार, प्रभात कुमार, आकाश उपाध्याय, शिरीष निकुंभ तथा वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सोमा नाग — द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आशीष भट्टाचार्य, पूर्व प्राचार्या श्रीमती मौसमी मैती, तथा शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती सोमा पॉल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती सोमा पॉल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संविधान की उपयोगिता और मौलिक अधिकारों के विषय में विस्तृत चर्चा किया।

लघु नाटक के प्रतिभागी बच्चे हिमांशु, शुभ्रोनील घोष, मोहम्मद रेहान, तल्हा राशिद, तहसीन, लाडली, साक्षी, अनुष्का कुमारी, दीपिका कुमारी, खुशी कुमारी, खुशी गोस्वामी,इत्यादि काफी उत्साहित नजर आए और आने वाले समय में शिक्षा से संबंधित और कार्यक्रमों में भाग लेने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एवं पूर्व प्राचार्या ने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि छात्रों की प्रस्तुतियों में उन्होंने “भारत का उज्ज्वल भविष्य” देखा।

कार्यक्रम का समापन संविधान के मूल्यों के प्रति छात्रों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हुए किया गया।

34
1617 views