logo

राष्ट्रीय कला मंच पर दादरा नगर हवेली का गौरव!

राष्ट्रीय कला मंच पर दादरा नगर हवेली का गौरव!
आदिवासी युवा मेहुल राजेश गोरात ने अपनी असाधारण प्रतिभा से रचा इतिहास।भारत की आदिवासी कलाओं को समर्पित राष्ट्रीय कार्यक्रम “GI Tagged Tribal Art Extravaganza” में, दादरा नगर हवेली स्थित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) के कक्षा 10 के छात्र मेहुल राजेश गोरात ने राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर केंद्रशासित प्रदेश का नाम रोशन किया है।एक साधारण आदिवासी परिवार से आने वाले मेहुल की इस उपलब्धि के पीछे उनके चित्रकला शिक्षक श्री चंद्रकांत माला सर का विशेष योगदान रहा है। श्री माला सर स्वयं आर्ट एंड क्राफ्ट तथा बड़े आयोजनों के डिज़ाइनिंग के विशेषज्ञ हैं। एक सक्रिय और अनुभवी कलाकार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण पाकर मेहुल ने अपनी कला को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है।मेहुल की यह सफलता सिद्ध करती है कि “प्रतिभा मेहनत की मोहताज़ नहीं होती।”
इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए श्री चंद्रकांत माला सर ने कहा —
“यदि हमारे आदिवासी विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन और अवसर मिलें, तो वे किसी भी राष्ट्रीय मंच पर चमक सकते हैं। यह हमारे EMRS परिवार के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।”मेहुल गोरात की यह जीत पूरे प्रदेश और देश के आदिवासी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

5
3979 views