संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
26 नवंबर को देशभर में मनाए जा रहे संविधान दिवस के अवसर पर कोटा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नयापुरा स्थित अदालत चौराहा पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:30 बजे किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के व्यक्ति सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी और कोटा दक्षिण के विधायक श्री संदीप शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम के संयोजक रामलाल टटवाडिया हैं, जिन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है।
संविधान दिवस पर यह माल्यार्पण कार्यक्रम न सिर्फ डॉ. अंबेडकर जी के योगदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है।