logo

ललमटिया में बनाया गया धूमधाम से संविधान दिवस

आज 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस लाल मठिया चौक में धूमधाम से बनाया गया इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको याद किया गया इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक बोरिया विधानसभा के लोबिन हेंब्रम जी, समाज सेवी अरुण साह जी, पूर्व महागामा विधानसभा प्रत्याशी मुकर्रम अंसारी जी,पूर्व ज़िला परिषद् प्रत्याशी बोआरीजोर उत्तरी के जनसेवक रवि शंकर महतो जी, अध्यक्ष जय किशन तांती जी ,समाजसेवी असलम अंसारी जी एवं अनेकों ग्रामीणों के उपस्थिति में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को याद किया गया।

23
8196 views