logo

पलिया–निघासन रोड पर दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में कोहराम

(निर्जेश मिश्र)
पलिया-निघासन रोड पर नौगवां–बेलाकलां के बीच आज बुधवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार टक्कर में ग्राम बड़ा पतवारा निवासी 25 वर्षीय अजय पुत्र छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गयी। अजय बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर फट गया और वह सड़क पर ही दम तोड़ गया।

आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस कर्मियों ने युवक को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और आनन-फानन‌ में सभी पलिया अस्पताल पहुंच गये। परिवारीजन रो-रोकर बेहाल हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे मझगईं थाना प्रभारी राजू राव ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

2
67 views