10 बजे की बड़ी खबरें.......
➡लखनऊ- UP सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पहुंचे मंत्री दानिश आजाद, वक्फ बोर्ड में मंत्री दानिश आजाद को खामियां दिखीं, वक्फ संपत्ति की फाइलों के सही रखरखाव के निर्देश, बोर्ड के कर्मचारियों ने बकाया वेतन पर मुलाकात की, बोर्ड के कर्मचारियों की छुट्टियां 5 दिसंबर तक रद्द, उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का होगा रजिस्ट्रेशन
➡लखनऊ- आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन का आयोजन, बीजेपी राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी हुए शामिल, सम्मेलन में स्वदेशी उत्पाद का दिया गया नारा, SIR पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है- सुधांशु त्रिवेदी, फर्जी वोटरों की पहचान होनी चाहिए-सुधांशु त्रिवेदी, ममता बनर्जी और सपा गलतबयानी कर रहे-सुधांशु , देश के कई मुद्दों पर विपक्ष ने भ्रम में फैलाया- सुधांशु , हम धर्म ध्वजा संरक्षक है- सुधांशु त्रिवेदी, विपक्ष घुसपैठिया संरक्षक है- सुधांशु त्रिवेदी, चुनाव आयोग की जांच चल रही है- सुधांशु त्रिवेदी , भारत आज नई बुलंदियों पर है- सुधांशु त्रिवेदी विश्व में भारत का डंका बज रहा है-सुधांशु त्रिवेदी
➡देवरिया - साइबर क्राइम टीम देवरिया की बड़ी उपलब्धि, पीड़ित के खाते में 30 लाख रुपया कराया वापस, मिनरल वाटर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी, पीड़ित व्यापारी ने कंपनी को दिए थे 30 लाख रुपए, देवरिया साइबर थाने में दर्ज हुआ था केस
➡अलीगढ़ - ट्रक चालक के साथ 6 लोगों ने की मारपीट, लात घूंसे और बेल्टों से जमकर मारपीट की, बीच सड़क पर ट्रक चालक से जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. इगलास कस्बे का बताया जा रहा है वीडियो, अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके की घटना
➡नोएडा - साइबर क्राइम टीम ने ठगों का नेटवर्क तोड़ा , करीब 468 मामलों में ठगों का नेटवर्क तोड़ा , खातों में 51.85 करोड़ से अधिक की रकम फ्रीज , ठगी के करीब 31.50 करोड़ की रकम वापस दिलवाए, अक्टूबर 2023 से नवंबर 2025 के बीच 2,073 आरोपी अरेस्ट, साइबर गिरोह के 4,401 मोबाइल नंबर डिएक्टिवेट किए
➡दिल्ली- कमला पसंद पान मसाला मालिक की बहू ने की खुदकुशी, कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ती ने किया सुसाइड, बहू दीप्ति चौरसिया के भाई ऋषभ ने लगाए आरोप, को उसकी सास और पति मारते थे- ऋषभ, बहन ने बताया था उसे टॉर्चर किया जा रहा है-ऋषभ
➡बहराइच - नगीन ट्रेडर्स के मालिक के घर इनकम टैक्स की रेड, मोइन के घर, कुर्सी एजेंसी,होटल पर चल रही छापेमारी, सभी स्थानों को अंदर से किया सीज, कार्रवाई जारी, नीलकमल कुर्सी एजेंसी,होटल योर्स, मकान पर छापा, सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम सभी जगह मौजूद, बंजारी मोड़ स्थित आवास अल-खैर पर भी छापेमारी, पुराने आवास अकबरपुरा में भी चल रही छापेमारी
➡सोनभद्र- 15 नवंबर को हुए खदान हादसे से जुड़ी खबर, आरोपी 6 लोगों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी, 2 पट्टेधारक, 4 पेटीदारों के खिलाफ NBW जारी, हादसे के बाद सभी जांच में पाए गए आरोपी , घटना के बाद से गायब बताए जा रहे हैं सभी , पुलिस ने सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट लिया, हादसे में सात मजदूरो की दबकर हुई थी मौत , ओबरा थाना क्षेत्र के कृष्णा माइनिंग वर्क्स का मामला
➡अम्बेडकरनगर- रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार की लूट से हड़कंप , बैंक से पैसा निकालकर जा रहा था रिटायर्ड शिक्षक, लूट की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस जांच में जुटी , बैंक से ही रिटायर्ड शिक्षक के पीछे लगा था लुटेरा
आलापुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर की घटना
➡हापुड़- विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप, विशाल अजगर देख स्थानीय लोग हैरान, पेड़ पर चढ़ता दिखा विशालकाय अजगर, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी सूचना, बहादुरगढ़ क्षेत्र के डेहरा कुटी का मामला
➡सोनभद्र- बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, बुजुर्ग दंपति की पिटाई करते दिख रहा युवक, बेटे बहू और नाती ने बुजुर्ग दम्पति को पीटा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के परही गांव का मामला
➡गोरखपुर- गीडा का 36वां स्थापना दिवस 29 नवंबर को, सीएम करेंगे 3 दिवसीय समारोह का शुभारंभ, स्थापना दिवस 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनेगा, 134 करोड़ 15 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, 123 करोड़ 82 लाख की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे , 2700 से अधिक लोगों के रोजगार के द्वार खुलेंगे, भूमि आवंटन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे CM
➡फ़िरोज़ाबाद - स्टार्ट करते ही बाइक में लगी आग, लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई , थाना उत्तर इलाके का मामला
➡मुज़फ्फरनगर- आसपा की संविधान बचाओ महारैली, संविधान दिवस के मौके पर महारैली आयोजित, आजाद चन्द्रशेखर महारैली में हुए शामिल , GIC मैदान में महारेली में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व विधायक शहनवाज राणा ने थामा आसपा का दामन, मुज़फ्फरनगर के जीआईसी मैदान में महारैली
➡हापुड़- कार व कैंटर की जोरदार भिड़ंत, कार सवार 3 पुलिसकर्मी बाल बाल बचे, पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लिया, बाबूगढ़ के सिमरोली के पास की घटना]
➡हापुड़- दबंगों ने बेजुआन को उतारा मौत के घाट, पालतू कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर जान ली , थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- युवक ने आम के बाग में फांसी लगाकर की खुदकुशी, मृतक की पहचान जुगेंद्र उर्फ बाबू के रूप में हुई, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, काकोरी थाना क्षेत्र के कुसमौरा गांव का मामला
➡प्रतापगढ़- पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या की, महिला की हत्या से इलाके में हड़कंप, स्कूल से बच्चे घर पहुंचे तो हुई जानकारी, हत्या के बाद से आरोपी पति हुआ फरार, सूचना पर एसपी दीपक भूकर मौके पर पहुंचे
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, नगर कोतवाली के स्टेशन रोड का मामला