logo

जेब से चाकू निकाल कर मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से चाकु से 2-3 वार किये एक चाकु मेरे पेट मे बाई तरफ लगा खून निकल आया

कोटा पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस,सड़क पर पैदल लंगड़ा चलता हाथ जोड़ता आरोपी,सीएडी सर्किल पर दुकानदार पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश गिरफतार,अभियुक्त ने दादाबाडी क्षेत्र में सीएडी सर्किल पर मोबाईल की दुकान पर व्यापारी ओमप्रकाश माहेश्वरी पर किया था चाकू से जानलेवा हमला #kotapolice #kotanews #कोटा #kotarajasthan #nagarnigam #kota #बीजेपीसरकार
जिला पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री तेजस्वीनी गौतम ने बताया कि दिनांक 24 नवम्बर 2025 को थाना दादाबाडी क्षेत्र के सीएडी सर्किल पर मजरुब ओमप्रकाश माहेश्वरी पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार होने वाले मुलजिम की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी थाना दादाबाडी को निर्देश दिये गये थे निर्देशो की पालना में श्री दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में व श्री योगेश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत प्रथम के सुपरविजन में श्री मांगेलाल यादव पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी दादाबाडी के नेतृत्व में थाना दादाबाडी पर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए मजरुब ओमप्रकाश माहेश्वरी पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करने वाले अभियुक्त फारुख उर्फ गोलू को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।घटना क्रम दिनांक 25 नवम्बर 2025 को मजरुब श्री ओमप्रकाश माहेश्वरी ने पर्चा बयान पर बयान किया कि मेरी सीएडी चौराहा पर मोहित प्रोपर्टी के नाम मोबाईल की दुकान है। मेरी दुकान पर गोलु उर्फ फारुख पुत्र श्री जाकिर मुसलमान उम्र 20 साल करीब निवासी दुर्गा बस्ती का उसका मोबाईल ठीक करवाने आया था जिसका मोबाइल ठीक किया था। उसके पास पुरे पैसे नहीं होने से मैने उसका मोबाईल का कवर रख लिया था कल दिनांक 24.11.2025 को रात्री के 10.35 पीएम करीब मैं मेरी दुकान का सटर लगा रहा था। तब गोलु आया जिसने मोबाईल का कवर मागां हमारी दोनो की बहस हो गई। मैं सटर का ताला लगाकर पिछे मुडा तो उसने पिछे की जेब से चाकू निकाल कर मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से चाकु से 2-3 वार किये एक चाकु मेरे पेट मे बाई तरफ लगा खून निकल आया जिसको मैंने पकड़ने की कोशिश की तो वह दाउदयाल पार्क की तरफ भाग गया। मुझे मेरा भाई राजकुमार व पडौसी मनीष कुमार एमबीएसएच कोटा लेकर आये। जहा मेरा इलाज चल रहा है। मेरा पेट में चाकु का घाव है।
पुलिस कार्यवाही उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना दादाबाडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मुलजिम को तलाश कर अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु मांगेलाल यादव पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना दादाबाडी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटना स्थल के आपस पास व कोटा शहर के विभिन्न स्थानो के सीसीटीवी कैमरे चैक किये। टीम के अथक प्रयासो से मुखबिर आसूचना व तकनिकी सहायता से मुलजिम फारुख उर्फ गोलू पुत्र जाकिर हुसैन उम्र 25 साल निवासी खानपुर जिला झालावाड हाल दुर्गाबस्ती थाना जवाहर नगर कोटा शहर को डीटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुलजिम से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

3
4 views