logo

लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के निदेशालोक में, जिला पदाधिकारी वैशाली, श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला जागरूकता कार्यक्रम समाहरणालय सभागार , हाजीपुर में संपन्न हुआ । इस एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी वैशाली के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जिला प्रशासन वैशाली द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से की गई है। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने बताया कि बालिकाओं और महिलाओं के विरुद्ध कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा को रोकने के लिए सभी को लैंगिक संवेदी बनना होगा । इस कार्यक्रम का उ‌द्देश्य है कि समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति होने वाले लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए आमजन को जागरुक किया जाए। जिला प्रशासन वैशाली ने सभी विभागों और संगठनों से अपील की है कि वे अपने कार्यस्थलों पर महिलाओं के प्रति लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

इस अभियान के तहत, जिला प्रशासन वैशाली ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें लोगों को लैंगिक हिंसा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है, और उन्हें अपने अधिकारों के संरक्षण लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने बताया कि इस अभियान का उ‌द्देश्य है कि समाज में एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण बनाया जा सके, जहां महिलाएं और बालिकाएं सुरक्षित हो और सम्मान के साथ रह सकें। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और लैंगिक हिंसा रोकने में अपना योगदान दें। कार्यशाला में मुख्यालय से प्रशिक्षणकर्ता श्रीमती गुंजन द्वारा पीपीटी के माध्यम से महिलाओं के कार्यस्थल पर लिंग आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए जानकारी एवं लैंगिक उत्पीड़न निवारण एवं प्रतिषेध अधिनियम की चर्चा की गई ।
कार्यशाला में आए सभी अतिथियों का स्वागत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रीमती प्रतिभा गिरि के द्वारा किया गया । उक्त महत्वपूर्ण कार्यशाला में अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त एवं जिला
अवस्थित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका , आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, मिशन शक्ति के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

2
81 views