मस्तियापुर गांव में महापुराण भागवत कथा का शुभारंभ हुआ देवताओ को हवन में पूर्ण आहुति प्रदान की बुराइयों की आहुति दी मस्तियापुर नगरी में।
मस्तियापुर तालग्राम कन्नौज से अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट मस्तियापुर तालग्राम कन्नौज/बताते चलें कि जनपद कन्नौज तहसील छिबरामऊ में ब्लॉक तालग्राम ग्राम पंचायत टिकरी कलसान गांव मस्तियापुर में महापुराण भागवत कथा का तीसरा दिवस हवन में पूर्ण आहुति देते हुए मस्तियापुर नगरी के श्रद्धालु।बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है। अपनी बुराइयों की भी पूर्ण आहुति दी। भागवत कथा का शुभारंभ माननीय मास्टर सुनील कुमार राजपूत पुत्र मुन्नू सिंह राजपूत जी करकमलों से भागवत कथा का शुभारंभ कराया गया। मस्तियापुर की पावन धरती पर भगवान वसे। हवन में पूर्ण आहुति देते हुए।आपको बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है सहयोगी सदस्यगण सुनील कुमार राजपूत, अनुज कुमार राजपूत, रामदत्त राजपूत, मुन्नू सिंह राजपूत, छन्नू सिंह राजपूत, अंग्रेज राजपूत, महेश कुमार राजपूत, प्रदीप कुमार , अखिलेश राजपूत पत्रकार , आदि लोग शामिल रहे।