
इनर व्हील क्लब कोटा ने जरूरतमंद कन्या को विवाह सामग्री व आर्थिक सहयोग किया प्रदान।
कोटा। इनर व्हील क्लब कोटा ने अपनी वार्षिक सामाजिक सेवा परियोजना के तहत एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या को विवाह हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान कर सहयोग किया। क्लब की ओर से कन्या को बर्तन, कूलर, बिस्तर, पीलो-बिस्तर, परिधान, पाँच साड़ियों का सेट सहित विभिन्न घरेलू उपयोग की वस्तुएँ भेंट की गईं। साथ ही, विवाह आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए नकद धनराशि भी प्रदान की गई।
क्लब के सचिव नीरजा कोहली ने बताया कि बालिका रोड नंबर हॉस्टल में कार्यरत है और उसके विवाह की तैयारी में परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस अवसर पर राजकुमारी डागा का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।
इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि जरूरतमंद कन्याओं को विवाह में सहयोग प्रदान करना क्लब की स्थायी परियोजनाओं में शामिल है और पिछले पाँच वर्षों से लगातार यह सेवा कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग देना क्लब की प्राथमिकता है।
क्लब की सचिव नीरजा कोहली ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता देना ही नहीं, बल्कि ऐसी कन्याओं के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देना भी है, जिनके परिवार संसाधनों के अभाव में कठिनाइयों का सामना करते हैं।