logo

तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिवार ने इंसाफ़ की मांग

फिरोजपुर : 26 नवंबर —(तिलक सिंह राय)- आज दोपहर मखु मल्लनवाला रोड़ पर गांव मल्लू वाला में एक किसान की सड़क हादसे में मोत हो जाने की सूचना प्राप्त हुई हैं।जानकारी के अनुसार हुए एक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन ली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हरमनदीप सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने खेतों में खेती का काम कर रहा था। इसी दौरान, उसके दादा जरमल सिंह, बेटा ठाकुर सिंह और मैं अड्डा मल्लूवालिया में एक मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान पर मोटरसाइकिल रिपेयर करवाने गए थे। इस दौरान, वे दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठकर बातें कर रहे थे कि अचानक एक सफ़ेद कार PB05AA-2964 बिना हॉर्न बजाए बहुत तेज़ रफ़्तार से उनकी तरफ आई और उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि जरमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस अचानक हुए हादसे से गांव में दुख की लहर दौड़ गई है। परिवार वालों ने बताया कि जरमल सिंह परिवार का अकेला कमाने वाला था और उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हरमनदीप सिंह के मुताबिक, कार ड्राइवर लापरवाही और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस सड़क पर कभी-कभी तेज रफ्तार कारें और बाइक दौड़ती हुई नजर आती हैं, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल का कोई पक्का इंतजाम नहीं है।
वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
गांव वालों और परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए और सड़क सुरक्षा के उपाय किए जाएं ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

5
36 views