जनता दरबार 26 नवम्बर 2025
जनता दरबार – समस्याओं का समाधान, जनता के विश्वास का सम्मान
📍 मीरा रोड – दीपक हॉस्पिटल रोड, आमदार कार्यालय
आज आयोजित जनता दरबार में क्षेत्रीय विधायक श्री नरेंद्र मेहता जी ने लोगों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और अपनी बात रखी। कई शिकायतों का स्थल पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ मामलों पर त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।
विधायक श्री नरेंद्र मेहता जी लगातार ऐसे जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुनने और हल करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसी कारण क्षेत्र की जनता में उनका गहरा विश्वास और जुड़ाव बना हुआ है।
🟧 जनता दरबार = जनता की आवाज़ + जनप्रतिनिधि का जवाब 🙏 जनता दरबार में उपस्थित सभी नागरिकों का धन्यवाद।
AIMA MEDIA से दीपक राजपुत की रिपोर्ट