logo

प्रडाईस फन लँड में श.घा आयडियल प्रायमरी स्कूल की मजेदार पिकनिक एक रिपोर्ट


थाने: 26/11/2025
सुबह-सुबह आयडियल स्कूल में बच्चों की खूब हलचल थी। सब अपने बैग, पानी की बॉटल और स्नैक्स लेकर जल्दी-जल्दी स्कूल आ रहे थे। किसी के चेहरे पर मुस्कान थी, कोई अपने दोस्त को ढूंढ रहा था। टीचर बार-बार बोल रहे थे, “लाइन में खड़े हो जाओ, गिनती करनी है।”

जैसे ही बस स्कूल के पीछे श्री रंग के रोड पर आई, बच्चों की खुशी और बढ़ गई। सब जल्दी-जल्दी बस में चढ़ना चाहते थे।बच्चो को पिकनिक भेजने पेरेंट्स ने रस्ता जाम कर दिया
बच्चे कोई खिड़की वाली सीट पर बैठने के लिए दौड़ रहा था, कोई अपने दोस्त को सीट बचाने के लिए बुला रहा था। टीचर बार-बार समझा रहे थे, “धीरे चढ़ो, धक्का मत दो।”

बस ज्यों ही प्रडाईस फन लँड की तरफ निकली, बच्चों का शोर और उत्साह दोनों बढ़ गए। रास्ते भर गाने चले, बच्चों ने ताली बजाई और हँसी-ठिठोली चलती रही।

एक घंटे के सफर के बाद
जगह पर पहुँचते ही बच्चे राईड्स देखने के लिए बेचैन हो गए। गेट खुलते ही सब अलग-अलग झूलों की तरफ दौड़ पड़े। कोई गोल-गोल घूमने वाले झूले पर चढ़ गया, और कुछ बच्चे ऊँचे झूलों पर चिल्लाते हुए मजे ले रहे थे
ज्यादा राईड्स ना होने से नाराज हुए पर जैसे ही स्वमिंग पूल देखा सब उचल पडे टीचर ने उन्हे चेंजिंग रूम जाकार कपडे बदलने को कहा बहोत सारे बचो ने तो स्कूल ड्रेस मे ही पानी मे कुद पडे।
बच्चों पानी मे थर थराटे की हालत देखकर सब हँसते रह गए। पानी मे उतरते ही उनके चेहरे डर और मजे दोनों से भरे थे।

लंच टाइम में सब को व्हेज थाली खाने मिली टीचर याद दिला रहे थे, “पहले हाथ धो लो।”

शाम को बस में वापस लौटते समय बच्चे पूरी तरह थक चुके थे। जो सुबह शोर मचा रहे थे, अब अपनी सीट पर चुपचाप सो रहे थे। टीचर्स ने राहत की सांस लेते हुए कहा, “बहुत अच्छी पिकनिक रही।”

पिकनिक को कामयाब बनाने मे स्कूल की हेड मिस्ट्रेस, लेडीज टीचर, और खास तोर से नईम सर, मसूद सर शफि्क सर, वसीम सर की मेहनत रंग लाई ।

128
2590 views