
मध्य निषेध दिवस के पर आदर्श चेतना सेवा संस्थान के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी
सारण/ विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सारण के दिशा निर्देश के आलोक में आदर्श चेतना सेवा संस्थान ,हाजीपुर ,वैशाली की संस्था ने मेला क्षेत्र में मध् निषेध ,बाल विवाह ,दहेज प्रथा, साइबर अपराध ,डायल- 112 तथा अन्य विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी । सबसे पहले संस्था के कलाकारों ने आर्ट एण्ड क्राफ्ट ग्राम में अपनी प्रस्तुति दी इसके बाद बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ,पटना प्रदर्शनी के सामने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया । संस्था के कलाकारों ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है, ऐसे में किसी भी प्रकार का नशा करना कानून अपराध है । पकड़े जाने पर दंड का प्रावधान है। इसलिए हमें शपथ लेने की जरूरत है कि न तो नशा करेंगे और न ही दूसरे को करने देंगे । नशा मुक्त समाज बनाने का हम सभी संकल्प लेते हैं । इसके साथ ही बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर आधारित विषयों पर कलाकारों ने बताया कि दहेज लेना और देना दोनों कानूनन अपराध है ।साथ ही साथ बाल विवाह भी सामाजिक कुरीतियों में शामिल है। जब तक लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष नहीं हो जाए तो शादी करना दंडनीय अपराध है ।इसके लिए भी सजा का प्रावधान है। इसके साथ ही साइबर अपराध तथा डायल 112 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। यदि आप किसी भी प्रकार के आपातकालीन स्थिति में है तो 112 डायल कर उसकी सेवा का लाभ उठा सकते हैं । नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में शंभू साजन, रमाकांत भगत ,कल्लू जी ,सोनम सिंह, बेबी देवी, रवि कुमार, रोशन कुमार,किशन कुमार , संतोष कुमार एवं सपना राज शामिल है।