logo

संविधान दिवस पर कुंभलगढ़ न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन

संविधान दिवस पर कुंभलगढ़ न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद, न्यायिक स्टाफ, अधिवक्ताओं और आमजन ने लिया सहभागी

कुंभलगढ़ (26 नवंबर 2025)।
संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को न्यायालय परिसर कुंभलगढ़ में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमान प्रमोद, समस्त न्यायिक कर्मचारी, बार एसोसिएशन कुंभलगढ़ अध्यक्ष लालसिंह परमार, अधिवक्ता गण तथा आमजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति कुंभलगढ़ द्वारा स्थाई लोक अदालत विशेष अभियान और न्याय आपके द्वार अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि इन अभियानों का उद्देश्य ग्रामीण और आमजन तक न्यायिक सेवाओं को सरल, सुलभ और प्रभावी रूप से पहुँचाना है, ताकि लोग अपने अधिकारों और कानूनी सहायता योजनाओं का अधिकतम लाभ ले सकें।

0
45 views