फसल खराब को लेकर जमाबंदी की नकल पटवारी के पास जमा करने पर मिलेगा अनुदान
फसल खराब को लेकर जमाबंदी की नकल पटवारी के पास जमा करने पर मिलेगा अनुदानराजसमंद जिले केचारभुजा तहसील के सभी काश्तकारों को हुए फसल खराबा के नुकसान पर ग्रामीण किसान भाइयों को अपने खाते की जमाबंदी नकल आज ही अपने अपने क्षेत्र के पटवारी के पास जमा करानी होगी । चारभुजा तहसीलदार तोलाराम देवासी ने बताया कि ग्रामीण किसानों के इस बार बारिश एवं अतिवृष्टि से हुई फसल खराब के कारण काफी नुकसान हुआ है जिस पर सरकार द्वारा हुए नुकसान को लेकर सभी पटवारी को निर्देशित कर रखा है जो अपने-अपने क्षेत्र में फसल खराबा की लिस्ट बना रहे है । सभी काश्तकार अपना आधार कार्ड (जो मोबाइल नंबर से लिंक हो) और जमाबंदी की नकल लेकर अपने पटवारी के पास जमा करावे । नहीं करवाने एवं लापरवाही करने के कारण सरकार से मिलने वाले फायदे से वंचित रह सकते है। इसलिए सभी काश्तकार अपने अपने पटवारी को ये दस्तावेज देकर सरकार से मिलने वाली राशि प्राप्त करें।*फसल मुआवजा*गढ़बोर तहसील के सभी किसानों को सूचित किया जाता है जिनके नाम पर कृषि भूमि है उनको सरकार के द्वारा फसलों के खराबे का मुआवजा दिया जाएगा उसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी और आपके जमीन की खाता नकल की कॉपी लाके जमा करवानी है *मुआवजा आपके जन आधार से लिंक खाते में डाला जाएगा* इसके लिए आप अपने *जन आधार में बैंक खाता वी बैंक खाते में आधार कार्ड अवश्य लिंक करवा देवे* जरूरी दस्तावेज 1 आधार कार्ड की फोटो कॉपी ( पीछे खुद मोबाइल नंबर जरूर लिखे)2 खाता नकल अपनी पूरी जमीन की (emitra से निकलवा लेवे)नोट -कुए की नकल नहीं चाहिए देरी के कारण मुआवजा राशि नहीं आने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।।दस्तावेज जमा करवाने का स्थानसंपर्क पटवारी / वॉट्सएप भी कर सकते हो 1 महेश कुमार जाट 9571081036सेवंतरी, अंटालिया,थूरावड,गढबोर 2 सचिन प्रजापति8239868867धानिन,रिछेड,3 महेश कुमार 8949628454 खरनोटा उमरवास 4 भरतदास 8058512460टाडावाडा गुजरान, लाम्बोडी 5 जयपाल सिंह 8209257925साथिया 6 संस्कृति रतनू9782973355सूंखार आवडदान रतनू7791894863मानावतो का गुडा अशोक चेपट 8432245145जनावद, झीलवाडा