logo

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ निर्देशानुसार सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत13 दिसंबर 2025को किया जाएगा।

खबरहलचल न्यूज
महराजगंज
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया समय से एसआईआर फार्म का सत्यापन कर अपलोड समय से पूरा किया जाएं साथ ही खुद अधिकारीयों के साथ क्षेत्र में फार्मर रजीस्टेशन पूर्व करने एवं पंचायत सचिव को निर्देश देते हुए खुद जांच किलें ।
जनहित में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सड़क के फुटपाथ पर अतिक्रमण मुक्त एवं साफ सफाई संबंधित विभागों अधिकारी द्वारा निगरानी कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की पहल जनमानस की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण पहल होगा।
कृष्ण कुमार पाठक
खबरहलचल न्यूज

24
2003 views