logo

​🚨पोडी ग्राम पंचायत: सालों से नाली 'ढक्कन विहीन'? गड्ढा बनी नाली? बच्चों की सुरक्षा दांव पर;? नाली नहीं गंदगी क अंबार? साचिव/सरपंच पर उठे रहे गंभीर सवाल ?

ग्राम पंचायत पोडी में 'विकास' की खुली पोल:
स्कूल के पास पुराना ढक्कन विहीन नाली
जब से नाली बनी तब से लेकर अभी तक नाली की सफाई नहीं हुई है?
कचरा इतना ज्यादा हो गया की नली कचरे से फट गई है ?
जनता ग्रामीण जनों को पंचायत की मूलभूत सुविधा से वंचित किया गया है ?
ग्राम पंचायत पोडी की ग्रामवासी स्कूल परावासियों का ऐसा कहना है कि?
इससे यह स्पष्ट होता है कि सचिन और सरपंच रोज पंचायत आते ही नहीं है ?
पंचायत रोज खुलता ही नहीं है ?
जिस वजह से पंचायत भवन की देखभाल हो नहीं पाती है
सिर्फ ग्राम सभा के दिन आते हैं ?
और फॉर्मेलिटी करके ग्रामीण जन बताते हैं कि चले जाते हैं ?
जिम्मेदार साचिव और सरपंच ?
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़: जन सुरक्षा खतरे में!?
ग्राम पंचायत पोड़ी में ' खुला गड्ढा' बनी नाली! 🚧
पौड़ी (ग्राम पंचायत):
ग्राम पंचायत पोड़ी में प्राथमिक पाठशाला के ठीक सामने बनी एक पुरानी नाली ?
यह नाली निर्माण के कई साल बीत जाने के बाद भी ढक्कन विहीन है। ?
इस भयानक लापरवाही के कारण छोटे बच्चों, बूढ़े-बुजुर्गों, महिलाओं और प्रतिदिन आवागमन करने वाले ग्रामीण जनों के लिए यह रास्ता रोजाना बन गया है।
* जन सुरक्षा से खिलवाड़:?
प्राथमिक पाठशाला के सामने बच्चों की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया गया है। । ?
* सरपंच और सचिव की मनमानी ?
/लापरवाही:? वर्षों से एक मूलभूत समस्या का समाधान न होना सीधे तौर पर सरपंच और सचिव की अक्षमता और जनहित के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।?
यह घोर मनमानी है कि शिकायत के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ?
🗣️ ग्रामीण जन आक्रोशित. ?
स्थानीय ग्रामीण जनों में इस (असामान्य) प्रशासनिक उदासीनता को लेकर भारी आक्रोश है। ?
उनका कहना है कि यह अति-निष्क्रियता किसी भी कीमत पर निंदनीय है ?
और जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ?
वर्षों में एक साधारण सा ढक्कन लगाने का कार्य नहीं हो पाया?
, जो सीधे-सीधे लोगों के जीवन और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।?
ग्राम पंचायत पोडी में 'विकास' की खुली पोल:
हाई स्कूल के पास ढक्कन विहीन नाली बनी खतरा, जिम्मेदार साचिव और सरपंच ?
जनपद पंचायत सोनहत
ग्राम पंचायत पोड़ी
खबर/जन जन की आवाज

3
327 views