logo

DM सत्येन्द्र कुमार ने वाराणसी में SIR कार्यों का किया व्यापक निरीक्षण, मतदाताओं से की समय पर गणना प्रपत्र जमा करने की अपील



वाराणसी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को शहर के विभिन्न मतदेय स्थलों पर पहुँचकर कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय चौक–रामनगर, कम्पोजिट विद्यालय वाजिदपुर, प्राथमिक विद्यालय रामदास तथा घसियारी टोला मानस मंदिर दुर्गा कुंड के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अभियान की प्रगति और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं के नाम फीडिंग कार्य, गणना प्रपत्रों के वितरण, तथा बांटे गए प्रपत्रों को एकत्रित करने की प्रक्रिया की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना प्रपत्र पहुंचना सुनिश्चित किया जाए और बीएलओ द्वारा प्रपत्रों की हस्ताक्षरयुक्त प्रति समय से वापस प्राप्त की जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी सहन नहीं की जाएगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने गणना प्रपत्रों को सही ढंग से भरें, हस्ताक्षर करें और शीघ्र ही अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र भरने में कठिनाई होने पर संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।


उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पिछले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के बाद वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना या अपने परिजन का नाम खोजने के लिए मतदाता वेब पोर्टल voters.eci.gov.in पर सुविधा उपलब्ध है। यहां Search Your Name in Last SIR विकल्प पर क्लिक कर Search by Elector Details VSc टैब के माध्यम से विवरण देखा जा सकता है।
अंत में जिलाधिकारी ने एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के मजरों से लेकर नगरीय क्षेत्रों के मोहल्लों, कॉलोनियों और बस्तियों तक—हर मतदाता को गणना पत्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में छूटने न पाए।

8
716 views