logo

पंडितवाड़ी सहकारी समिति के नवनिर्वाचित संचालक मंडल का शपथ ग्रहण संपन्न, विधायक पुंडीर बने मुख्य अतिथि

पंडितवाड़ी (देहरादून), 26 नवंबर। बहु उद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड पंडितवाड़ी के नवनिर्वाचित संचालक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और स्थानीय विकास, पारदर्शिता तथा सामूहिक प्रगति की मजबूत आधारशिला का काम करती हैं। पुंडीर ने विश्वास जताया कि नया संचालक मंडल सदस्यों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समिति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
कार्यक्रम में समिति के नवनिर्वाचित सभापति दुजेंद्र सिंह, उपसभापति लीला रावत समेत सभी संचालक मंडल के सदस्यों ने शपथ ली।
इस अवसर पर राधेश्याम, जिला महामंत्री यशपाल नेगी, जिलामंत्री दर्शन सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि विजेंद्र उनियाल, मंडल महामंत्री चंद्रशेखर सामंत, हरिओम, शीशपाल रावत सहित समिति के अनेक सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन सुचारु रूप से हुआ और अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

32
1534 views