logo

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल साहब जामनगर में फ्लाईओवर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित थे और सीएम ने जामनगर में विभिन्न स्थानों

गुजरात:- जामनगर तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन ए. सोजित्रा (पटेल) न्याय एवं अधिकार समिति गुजरात ने बताया कि दिनांक 24/11/2025 को जामनगर पधारे गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल साहब जामनगर में फ्लाईओवर ब्रिज के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे और मुख्यमंत्री ने जामनगर में विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यों का उद्घाटन भी किया और कुछ स्थानों पर नए कार्यों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा पार्टी के नेता भी उपस्थित थे। तथा विभिन्न समाज के नेता, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों के नेता, मीडिया, पत्रकार मित्र, पुलिस मित्र, पुलिस अधिकारी उपस्थित थे और पुलिस बंद रखा गया। जामनगर

मुख्यमंत्री ने जामनगर फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। अब यह पुल जनता के लिए खोल दिया गया है। अब जामनगर में सात सड़कों पर होने वाली यातायात समस्या का समाधान हो गया है।

इस संबंध में न्याय एवं अधिकार समिति के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री परसोतमभाई एन. मुंगरा (पटेल) माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

दूसरे, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने अपने विनोदी और विनोदी अंदाज में कहा कि जामनगर की सड़कें साफ हो गई हैं क्योंकि मैं आज जामनगर आया हूं।यह कहा गया था। मेरा मतलब है कि

जब से सीएम साहब यहाँ आए हैं, जिस सड़क से साहब गुजरने वाले थे, उसकी सफाई कर दी गई। बाकी सड़कों का भी यही हाल है। जामगर रोड पर जगह-जगह कचरा पड़ा है। और सार्वजनिक सड़कों पर भी कचरे के डिब्बे रखे जाते हैं जिससे जनता का आवागमन बाधित होता है। यह रोज़मर्रा की बात है। इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। यह बात न्याय एवं अधिकार समिति जामगर तालुका की उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन अरविंदभाई सोजित्रा ने कही। अब जामनगर की सड़कें साफ़ हो जाएँ तो शुरू करें वरना हमारी न्याय एवं अधिकार समिति एक बैठक करके इसे उच्च स्तर पर रखेगी। इस संबंध में हमारी न्याय एवं अधिकार समिति गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री.

श्री परसोतमभाई एन मुंगरा के नेतृत्व में जामनगर कलेक्टर और जामनगर नगर पालिका आयुक्त को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। जयहिंद

दिनांक:- 26/11/2025

जिला जामनगर, गुजरात

11
2659 views