
अवैध धान पर कड़ी नजर:_ बड़ी कार्रवाई”एक दिन में एक करोड़ से अधिक का धान जब्त।
राजनांदगांव/छत्तीसगढ़ _26/11/2025
राजनांदगांव जिले में बाहरी और अवैध धान के प्रवेश पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को खाद्य विभाग के अफसरों ने केवल एक दिन में 14 प्रकरणों में एक करोड़ 8 लाख 3 हजार 500 रुपये मूल्य का 3485 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। कुल 8713 कट्टा धान जप्त हुआ, जिसमें राजनांदगांव में 4, डोंगरगढ़ में 3 और डोंगरगांव में 7 मामले सामने आए।
सिर्फ एक दिन पहले 24 नवंबर को भी 13 प्रकरणों में 2996 क्विंटल धान जब्त हुआ था, जिसकी कीमत करीब 92 लाख 87 हजार रुपये आंकी गई थी। अब तक जिले में कुल 65 प्रकरण दर्ज कर 3 करोड़ 30 लाख से अधिक मूल्य का अवैध धान जप्त किया जा चुका है।
चिल्हाटी पुलिस ने गोंदिया से धमतरी ले जा रहे ट्रक से 259.20 क्विंटल धान जब्त किया। वहीं, ग्राम करमरी में थोक व्यापारी पीयूष जैन और अरविंद जैन की दुकानों में क्रमशः 600 क्विंटल और 250 कट्टा अवैध धान मिला। मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कहा कि कोचियों और बिचौलियों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे, और दोबारा अवैध लेन-देन पाए जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होंगे। जिले की सीमाओं पर तीन अंतरराज्यीय चेकपोस्ट स्थापित हैं—बोरतलाब, पाटेकोहरा और कल्लूबंजारी—जहां निगरानी बढ़ा दी गई है।