logo

पटिहन में सक्रिय नाबालिग चोरों का गिरोह बेनकाब, तीन बच्चे रंगे हाथों पकड़े गए, ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

(निर्जेश मिश्रा)
पलिया क्षेत्र के ग्राम पटिहन में नाबालिग चोरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात्रि चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे तीन नाबालिग बच्चों को ग्रामीणों ने मौके पर ही रंगे हाथों दबोच लिया।

बीती रात्रि छोटू पुत्र वाहिद, समर पुत्र इरफान व रौनक पुत्र अवधेश पटिहन निवासी आकाश, संजय व पूरन की दुकानों के ताले तोड़कर चोरी कर रहे थे। तभी आसपास मौजूद लोगों ने तीनों बच्चों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

करीब एक सप्ताह पूर्व दूधनाथ के होटल में भी चोरी हुई थी। गांव में चोरी की घटनाएँ तेजी से बढ़ी हैं। लगातार हो रही वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पटिहन में नाबालिग चोरों का गिरोह तेजी से सक्रिय है, जो रात में दुकानों और प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों को हिरासत में ले लिया है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। वहीं पुलिस ने पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

3
25 views