logo

आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से उनके देहरादून स्थित आवास पर सौहार्दपूर्ण भेंट की।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से उनके देहरादून स्थित आवास पर सौहार्दपूर्ण भेंट की।
Nov. 26, 2025, 9:36 a.m.

इस आत्मीय मुलाक़ात में आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अखंड दीप शताब्दी एवं परम वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी के अंतर्गत आयोजित होने वाले व्यापक सामाजिक-सांस्कृतिक अभियानों की रूपरेखा भी आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने उनके समक्ष प्रस्तुत की।

भेंट-वार्ता के क्रम में आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को 20 से 23 जनवरी 2026 को आयोजित ‘परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी एवं अखण्ड दीप शताब्दी वर्ष 2026’ के लिए सादर आमंत्रित किया। यह ऐतिहासिक आयोजन राष्ट्रीय नैतिक-आध्यात्मिक जागरण, मानव-मूल्यों के संवर्धन एवं समाज में समरसता की स्थापना को समर्पित है।

आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करते हुए आशा व्यक्त की कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन से समाज-निर्माण के ये अभियान और अधिक प्रभावी रूप से अग्रसर होंगे।

5
232 views