logo

फिरोजाबाद:-घायल एवं निराश्रित पशुओं के उपचार हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मानवीय पहल

घायल एवं निराश्रित पशुओं के उपचार हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मानवीय पहल जारी रखते हुए आज प्रमुख पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नरेश यादव के नेतृत्व में पशु चिकित्सा टीम ने एक घायल निराश्रित सांड का उपचार किया।

सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुँची और सांड को दवाइयां, इंजेक्शन तथा आवश्यक प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। पशु की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।

डॉ. नरेश यादव ने बताया कि विभाग द्वारा निराश्रित एवं घायल पशुओं को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए विशेष निर्देश जारी हैं। इस प्रकार की सूचनाएँ प्राप्त होते ही टीम शीघ्र मौके पर पहुँचेगी।

स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सा विभाग की त्वरित कार्यवाही की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल पशुओं का जीवन सुरक्षित होता है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना भी कम होती है।

पशु चिकित्सा विभाग ने आम जनमानस से अपील की है कि यदि कहीं भी घायल या बीमार निराश्रित पशु दिखाई दे तो तत्काल सूचना विभाग को उपलब्ध कराएँ ताकि समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

9
518 views