
शिविर के पहले दिन 113 रक्तवीरों ने रक्तदान किया ,इनमें 13 रक्तदाता बहिनें भी शामिल हैं। स्वयं अविराज सिंह ने छह माह के भीतर ही दूसरी बार रक्तदान किया।
खुरई 26 नवम्बर–रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ. जीएस चौबे ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में हुआ
शिविर के पहले दिन 113 रक्तवीरों ने रक्तदान किया ,इनमें 13 रक्तदाता बहिनें भी शामिल हैं। स्वयं अविराज सिंह ने छह माह के भीतर ही दूसरी बार रक्तदान किया।
विभाग संघचालक डा जीएस चौबे ने रक्तदानियों से भेंट कर उन्हें रक्तदान का महत्व और इसके लाभों को अवगत कराया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने शिविर स्थल पर पहुंच कर रक्तदाताओं से भेंट की और उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रमाणपत्र भेंट किए। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लिया और सभी रक्तदानियों से भेंट की।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी तथा नगरनिगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने रुद्राक्ष धाम पहुंच कर रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं के साथ रक्तवीरों में मानव कल्याण की भावना की सराहना की
तथा रक्तदान शिविर को अनुकरणीय उदाहरण बताया।
युवा नेता अविराज सिंह ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करके मन और तन दोनों में नयी ऊर्जा का संचार होता है, मन में संतुष्टि का भाव आता है जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर पाता है। यह रक्त उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार किसी आकस्मिक जरूरतमंद की जान बचाने के काम आता है।
उन्होंने कहा कि हमारे जिले के ब्लड बैंक हमेशा ऐसे जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता से भरे रहें और अभावग्रस्तों को मुफ्त ब्लड समय पर मिल सके इससे बड़ी सेवा दूसरी नहीं हो सकती।
श्री अविराज सिंह ने बताया कि, अगले दो दिवस 26 और 27 नवंबर को भी संचालित होगा। पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने वाले रक्तदाताओं के साथ सभी सक्षम भाई बहिनें रक्तदान कर सकते हैं, हम सभी आपके स्वागत और सुविधा के लिए यहां सतत उपस्थित हैं। उन्होंने सभी रक्तवीर बहिनों व भाइयों का ह्दय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि हम आपके ऋणी रहेंगे।
पूरे दिन रक्तदानियों के आने का क्रम जारी रहा और उनका जज्बा देखने योग्य था जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ऐसे रक्तदान शिविरों से सागर जिले में रक्तदान के विषय में सकारात्मक जागरूकता का स्तर बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती नीना गिडियन, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ममता तिमोरे भी शिविर का अवलोकन पहुंचे। सिविल सर्जन आर.एस.जयंत, डॉ. आर के विदुआ, जिला ब्लड बैंक प्रभारी डा महेश जैन, डॉ. रवि पाटीदार, डॉ. कृष्णदीप साहू, वीऐम ओ खुरई डॉ. राम ठाकुर, पैथालाजिस्ट खुरई डॉ. शेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम पूरे समय सक्रिय रही। रक्तदाताओं को पूरक पोषण पेय व भोजन की सुविधा उपलब्ध रही।