logo

बेंगलुरु से राजस्थान के लिए ट्रेन की बढ़ी मांग, सांसद तेजस्वी सूर्या ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

बेंगलुरु, (दलपतसिंह भायल ) 25 अक्टूबर 2025
कर्नाटक में रह रहे राजस्थानी प्रवासी समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को समर्थन देते हुए बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर बेंगलुरु–राजस्थान रेल सेवाओं में बढ़ोतरी की मांग की है।

सांसद सूर्या ने बताया कि प्रवासी राजस्थानी समाज ने उन्हें ज्ञापन देकर अवगत कराया कि फिलहाल बेंगलुरु से राजस्थान के लिए सप्ताह में केवल एक ही ट्रेन संचालित होती है, जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती आवाजाही और यात्रियों की संख्या को देखते हुए दैनिक ट्रेन सेवा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।

अपने पत्र में सांसद ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं—
1️⃣ बेंगलुरु से जोधपुर तक भीलड़ी–जालोर मार्ग से एक नई सीधी ट्रेन शुरू की जाए।
2️⃣ यशवंतपुर–बाड़मेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14805/14806 की आवृत्ति बढ़ाई जाए।

सूर्या ने आग्रह किया कि प्रवासी समुदाय की मांगों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय शीघ्र निर्णय ले और इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए।

पत्र में उन्होंने उम्मीद जताई कि रेल सेवाओं में विस्तार से राजस्थान और दक्षिण भारत के बीच यात्रा और व्यापार दोनों को राहत मिलेगी।

34
1635 views