logo

राधे हरी डिग्री कॉलेज काशीपुर पर अवकाश आदेश उल्लंघन का आरोप, 25 नवंबर को कॉलेज खुला रहा

काशीपुर। उत्तराखंड शासन द्वारा 23 नवंबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर घोषित अवकाश 24 नवंबर 2025 (सोमवार) से संशोधित कर 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया था। शासन के आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय, शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आज अवकाश होना था।
लेकिन राधे हरी डिग्री कॉलेज काशीपुर पर इस सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप सामने आया है। स्थानीय अभिभावकों और छात्रों के अनुसार कॉलेज ने शासन की संशोधित अधिसूचना के बावजूद 25 नवंबर को कॉलेज को सुचारू रूप से खुला रखा।
अधिसूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि संशोधित आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश रहेगा। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन द्वारा नियमों की अनदेखी किए जाने पर कई छात्रों और अभिभावकों में नाराज़गी देखी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग को मामले की जानकारी भेजी जा रही है और आदेश उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है, तो किसी भी शैक्षिक संस्थान को अपनी इच्छा से आदेशों की अवहेलना करने का अधिकार नहीं है।
फिलहाल शिक्षा विभाग द्वारा इस मामले में किसी कार्रवाई या नोटिस की पुष्टि नहीं हो सकी है।

9
679 views