ओसियां से उमेदनगर के बीच देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, गाजर से भरे ट्रक और कार में हुआ हादसा उम्मेदनगर ओसियां
ओसियां से उमेदनगर के बीच देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, गाजर से भरे ट्रक और कार में हुआ हादसाहादसे में पति पत्नी की हुई मौके पर ही मौतओसियां निवासी जितेंद्र सोनी ओर पायल के रूप में हुई मृतकों की पहचान, जोधपुर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर ओसियां लौट रहे थे