logo

सिविल डिफेंस वार्डनों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के अंतर्गत आपदा से बचाव हेतु किया गया प्रशिक्षित

गाजियाबाद। कविनगर स्थित रामलीला मैदान के ऑडिटोरियम में भारत सरकार गृह मंत्रालय के महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा द्वारा जारी निदेशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद की ओर से वार्डन/स्वयं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे आरंभ हुआ, जिसमें आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण सत्र में मुख्य रूप से गुलाम नबी, सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा बचाव सेवाओं की सामान्य जानकारी दी गई। आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं- भवनों के ढहने की स्थिति, ध्वस्त भवनों में फंसे लोगों की निकासी, खोज एवं राहत कार्यों की तकनीकी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विजय कुमार, वरिष्ठ इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिक), 86 वीं बटालियन एनडीआरएफ, और गुलाम नबी सहित विशेषज्ञ ट्रेनरों ने प्रतिभागियों को आपदा के समय चुस्ती, सतर्कता और प्राथमिक प्रतिक्रिया के तौर-तरीकों पर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में दीपक अग्रवाल डिविजनल वार्डन, हर्ष वर्मा डिवीजनल वार्डन आरक्षित, संजय शर्मा घटना नियंत्रण अधिकारी, तुषार शर्मा तथा टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। नागरिक सुरक्षा विभाग ने जनहित में इस जानकारी को व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक लोग आपदा के समय सतर्कता और बचाव के उपायों से परिचित हो सकें। उक्त प्रशिक्षण में 90 वार्डन एवं स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं।

9
452 views