logo

नैनी में गुरु तेग बहादुर जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

प्रयागराज स्थित नारायणपुरम कालोनी, नैनी में गुरु तेग बहादुर जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर समाज सेवी सरदार परविंदर सिंह जी ने गुरु तेग बहादुर जी को शत शत नमन करते हुए कहा कि जब औरंगजेब कश्मीर में जबरन धर्मांतरण करा रहा था तब गुरु तेग बहादुर जी ने अपना शीश देंकर सनातन धर्म की रक्षा की।
समाजसेवी सौरभ यादव जी ने गुरु तेग बहादुर जी और भाई मतीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "वडडे सिर देके मिलीं सरदारी मित्रों,साडडी पग शानू जांण तो पियारी मित्रों "
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कालोनी निवासी श्री मदन कुशवाहा, सुशीला कुशवाहा, रवी यादव, कृष्णा यादव, सपना यादव,ऐकश, थापा जी थे।

12
620 views