logo

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें 26- नवम्बर - बुधवार *!! राष्ट्रीय संविधान दिवस!!*


*1* राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: पीएम मोदी ने दिया सामाजिक समरसता, रामराज और विकास का मंत्र, एक मंच से कई संदेश

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गुरु महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीश नवाया। इस दौरान मंच पर गुरबाणी का भावपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें रागियों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग और बलिदान को समर्पित शबदों का सुंदर कीर्तन प्रस्तुत किया

*3* प्रधानमंत्री ने युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा नशा केवल व्यक्ति को नहीं, पूरे परिवार और समाज को खोखला कर रहा है। इस समस्या का समाधान समाज के सामूहिक संकल्प से ही संभव है। पूरे समाज को मिलकर नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी पड़ेगी। तभी हम इस अभिशाप से मुक्ति पा सकेंगे।

*4* नया भारत ना डरता है, ना रुकता है और ना आतंकवाद के खिलाफ झुकता है; कुरूक्षेत्र में PM मोदी

*5* विदेश मंत्रालय की दो टूक- अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है; चीन की कार्रवाई को बताया नियमों का उल्लंघन

*6* दिल्ली में स्वावलंबन 2025 सेमिनार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में केवल खरीदार नहीं, बल्कि तकनीक का निर्माता और निर्यातक बन रहा है। उन्होंने विदेशी उपकरणों पर निर्भरता कम करने, मजबूत स्वदेशी आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने और इनोवेटर्स की भूमिका पर जोर दिया।

*7* स्वावलंबन 2025 में बोलते हुए सिंह ने कहा कि भारत आज समुद्री शक्ति के रूप में उभर रहा है और इसमें नौसेना के साथ देश के इनोवेटर्स का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में बहु-उपयोगी तकनीक का महत्व तेजी से बढ़ रहा है और भारत के युवा इनोवेटर्स इसी दिशा में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं

*8* राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह आज,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी। जबकि उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और तमाम केंद्रीय मंत्री इस समारोह में शामिल होंगे

*9* PM मोदी आज सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया सुविधा का करेंगे उद्घाटन, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

*10* 'हिरासत में हिंसा और मौत सिस्टम पर धब्बा, देश बर्दाश्त नहीं करेगा', सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

*11* छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण; 22 नक्सलियों पर था 89 लाख रुपये का इनाम

*12* पूर्व CJI गवई बोले- हिंदू विरोधी होने के आरोप गलत, जूता फेंकने वाले को उसी पल माफ किया, कोर्ट किसी के दबाव में काम नहीं करतीं

*13* कर्नाटक CM बदलने की अटकलें, शिवकुमार बोले- यह सीक्रेट डील, सीएम सिद्धारमैया ने कहा- हाईकमान अंतिम फैसला लें; खड़गे बोले- सार्वजनिक चर्चा नहीं करेंगे

*14* बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर मंगलवार को केंद्र पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर उन्होंने मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश की, तो पूरे देश में भाजपा की नींव हिला दूंगी। ममता ने चेतावनी दी कि वे (भाजपा व केंद्र) बंगाल को चोट पहुंचाने व मेरे साथ खेल खेलने का साहस न करें।

*15* राजस्थान के चितौड़गढ़ श्रीसांवलिया सेठ के भंडार ने तोड़े रिकॉर्ड, चार राउंड में ही निकले 36 करोड़ रुपए, गिनती अब भी जारी

*16* आईसीसी ने अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत सात फरवरी से होगी। भारतीय टीम भी अपना पहला मैच इसी दिन खेलेगी जो अमेरिका के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे

*17* गुवाहाटी टेस्ट- भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा, हार टालने के लिए आज पूरा दिन निकालना होगा, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट चाहिए

11
1068 views