logo

अजय भट्ट जी ने काठगोदाम से प्रयागराज तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।

#उत्तराखंड समाचार..
हल्द्वानी: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने माघ मेला के दौरान काठगोदाम से प्रयागराज तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।

सांसद भट्ट ने पत्र में कहा कि क्षेत्रीय जनता की ओर से काठगोदाम से प्रयागराज हेतु स्पेशल ट्रेन की मांग लंबे समय से उठ रही है। माघ मेला एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है…जिसमें देशभर से श्रद्धालु स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं। इस दौरान काठगोदाम से भी बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज की यात्रा करना चाहते हैं।

सांसद अजय भट्ट ने बताया कि माघ महीने के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ यात्रा सुरक्षित और सुगम भी होगी। उन्होंने रेल मंत्री से इस स्पेशल ट्रेन के संचालन को जनहित में अत्यंत आवश्यक बताते हुए सकारात्मक निर्णय लेने का अनुरोध किया है।

#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #UttarPradeshNews #budaun #badaun #UttarPradesh #facebookviral #uttrakhand #kathgodam #haldwani #prayagraj @badaunharpalnews

1
12 views