logo

ट्रेन की चपेट में आने से हुवी दर्दनाक मौत

गाजीपुर थाना खानपुर अंतर्गत फरिदहा रेलवे Halt के पास एक व्यक्ति इंद्रदेव यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी फरीदहा उम्र लगभग 76 वर्ष ट्रेन के झटके से गिर गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इंद्रदेव के एक लड़का दो लड़की हैं सबकी शादी हो चुकी है इंद्रदेव की पत्नी कुछ साल पहले बिमारी के कारण से उनकी मृत्यु हो गई थी इंद्रदेव एक किसान आदमी थे पिता की मरने की खबर पाकर बेटियां का रो रो कर बुरा हाल हो गया मौके की सूचना पाकर खानपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पांडे पहुंचे और डेड बॉडी को परिवार को सुपुर्द कर दिए लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है

0
224 views