logo

Aima media jan jan ki avaj Dinak:26/11/2025 am:6:49 भास्कर न्यूज, पुणे। एयरपोर्ट परिसर में हाल ही में दिखाई दिए तेंदुए को लेकर सोमवार सुबह वन विभाग,

Aima media jan jan ki avaj
Dinak:26/11/2025 am:6:49
भास्कर न्यूज, पुणे। एयरपोर्ट परिसर में हाल ही में दिखाई दिए तेंदुए को लेकर सोमवार सुबह वन विभाग, भारतीय वायुसेना और रेस्क्यू टीम ने संयुक्त क्षेत्रीय निरीक्षण किया। तेंदुए की वास्तविक स्थिति समझने और उसकी सुरक्षित पकड़ सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पु मंगेश ताटे, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर वाई.एस. सिंह, वन विभाग के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर सुरेश वरक, राउंड ऑफिसर शीटल खंडके और प्रमोद रास्कर और रेस्क्यू फाउंडेशन के प्रतिनिधि किरण रहालकर और निनाद शामिल थे। टीम ने सबसे पहले वह लोकेशन देखी, जहां 19 नवंबर की सुबह तेंदुआ देखा गया था। फिलहाल क्षेत्र में तीन कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, लेकिन तेंदुआ आखिरी बार दिखाई देने के बाद से अब तक किसी भी कैमरे में दोबारा कैद नहीं हुआ है।

सभी सुरंगें सील

निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट परिसर में मौजूद विभिन्न टनल की भी विस्तृत जांच की गई। भारतीय वायुसेना ने सभी टनल पूरी तरह सील कर दी हैं, ताकि इसकी पुष्टि हो सके कि तेंदुआ उनमें नहीं छिपा है। हालांकि, मौके पर मौजूद घनी झाड़ियों और हरियाली को देखते हुए संभावना बनी हुई है कि तेंदुआ आसपास के किसी हिस्से में ही छिपा हो सकता है। टीम ने निर्णय लिया है कि यदि तेंदुआ दोबारा दिखाई देता है, चाहे कैमरा ट्रैप में या प्रत्यक्ष रूप से तो तुरंत आगे की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें ट्रैप पिंजरा लगाना और उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ने की प्रक्रिया शाम

0
0 views