logo

मुख्यमंत्री ने पुलिस हेडक्वार्टर पहुॅंचकर बरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर एसपी रायसेन को किया पुलिस मुख्यालय अटैच
---
मुख्यमंत्री ने पुलिस हेडक्वार्टर पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक
---
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की और किसी भी आपराधिक तत्व को न छोड़ने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायसेन जिले में हुई अपराधिक घटना के मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश और मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश

👉पुलिस सड़कों पर उतरे।

👉किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें।

👉नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें।

👉अपराधियों के प्रति ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी।

👉निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ करें कारवाई।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सहित एडीजी इन्टेलीजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अधिकारी उपस्थित रहे।

Dr Mohan Yadav
#mppolice
#JansamparkMP

24
830 views