logo

हनवारा थाना मामले में सच्चाई की जीत: राजरंजन भगत को जिला कोर्ट से बेल

हनवारा थाना मामले में परसूक्ता से पत्रकारों द्वारा चलाई गई ख़बर आखिरकार सच साबित हुई है। जीत सच्चाई की हुई है। 24 नवंबर को राजरंजन भगत को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से बेल मिल गया है। कोर्ट से बेल मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यदि थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे आगे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई जारी रखेंगे।

बताया जाता है कि राजरंजन भगत पर थाना प्रभारी की वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया गया था। इसी आरोप में 22.11.2025 को उन्हें हनवारा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस कथित मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है।

राजरंजन भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि—
“अगर मैंने सच में वर्दी फाड़ी होती, तो क्या मुझे 24.11.2025 को ही डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से बेल मिल जाता?”

अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होती है या नहीं।
आज यह साबित हो गया कि सच्चाई कभी हारती नहीं है।

अब आगे सुनिए—क्या कह रही हैं राजरंजन भगत और उसकी पत्नी।

0
41 views