
400 जोड़ो का सामूहिक विवाह: राज्यमंत्री ने नवनिवाहित जोड़ो को दिया आशीर्वाद
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)| सोनभद्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भाग्य समारोह का आयोजन हुआ, जहां एक साथ 400 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ मौजूद रहे। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी कार्यक्रम के साक्षी बने। समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में एक बड़ी सहारा साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रत्येक जोड़ो को ₹100000 एक लाख रुपए की मदद दी जाती है। समारोह में मंत्री संजीव गौड़ ने स्वयं कन्यादान कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।
उरमौरा के डायट परिसर में हुआ ये सामूहिक विवाह समारोह जिले का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है। कुल 400 जोड़ों की शादी रीति–रिवाज और परंपरागत विधि–विधान के साथ कराई गई। इसमें कुल 395 जोड़े हिंदू समाज से और 5 जोड़े मुस्लिम समुदाय से शामिल हुए, जो इस योजना की समावेशी सोच और सामाजिक सौहार्द की झलक भी पेश करता है। योजना के तहत मिलने वाली ₹100000 एक लाख रुपए की सहयोगी राशि में से 60 हजार रुपए सीधे नवविवाहित जोड़ों के बैंक खातों में भेजे गए। वहीं 25 हजार रुपए का घरेलू सामान और 15 हजार रुपए विवाह आयोजन की व्यवस्थाओं पर खर्च किए गए। पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा, भोजन, मंडप व्यवस्था और संस्कृत प्रस्तुतियां को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परिजनों ने भी इस योजना की सराहना करते हुए कहा की सरकार की यह पहल आर्थिक बोझ को काफी कम कर देती है।